Q. Which of the following Vikram Awardee – 2018 player of Madhya Pradesh is from Disabled Category?
- Sonu Golkar
- Bheem Sonkar
- Pooj Vastrakar
- Harshita Tomar
Answer: Sonu Golkar
इस वर्ष विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 10 खिलाड़ियों में भोपाल के पांच, इन्दौर के दो, होशंगाबाद, राजगढ़ और शहडोल के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अंतर्गत हर्षिता तोमर (सेलिंग) होशंगाबाद, वीरेन्द्र बाथम (कैनोइंग-कयाकिंग) भोपाल, प्रणय खरे (घुड़सवारी) भोपाल, अनम बासित (शूटिंग) भोपाल, कीर्ति चंदानी (साॅफ्ट टेनिस) भोपाल, रुक्मनी (रोइंग) राजगढ़, जूही झा (खो-खो) इन्दौर, पूजा वस्त्रकर (क्रिकेट) शहडोल, भीम सोनकर (पावरलिफ्टिंग) इन्दौर तथा दिव्यांग श्रेणी में सोनू गोलकर (क्रिकेट) भोपाल का चयन विक्रम पुरस्कार के लिए किया गया है।
No comments:
Post a Comment
What you have to say about this?